गोड्डा, जनवरी 20 -- बोआरीजोर, प्रतिनिधि। बोआरीजोर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से थाना थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव सहित जनप्रतिनिधि वी बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। अंजना अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं। अगर किसी तरह की कोई बात होती है तो तुरंत थाना को सूचित करें। वहीं थाना प्रभारी आशीष कुमार ने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान अगर कोई शांति व्यवस्था भंग करता है तो उसके खिलाफ सख्त नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी न...