नवादा, नवम्बर 5 -- रजौली, निज संवाददाता नगर के कुंडला मोहल्ला के दर्जनों महिलाओं और पुरुषों से लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लाभुकों ने बताया कि बीते तीन से पांच वर्षों से ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक निजी बैंक में मासिक 1500 से लेकर 3000 रुपए तक जमा करते आ रहे हैं। लाभुकों के पास रहे पासबुकों में पॉलिसी संख्या,एजेंट का नाम,लाभुक का नाम के अलावे जमा किए हुए पैसे का विवरण दिया हुआ है। ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक निजी बैंक का संबंध भारत सरकार के अंतर्गत कृषि मंत्रालय से रजिस्ट्रेशन संख्या एमएससीएस/सीआर/476/2012 से बताया जा रहा है। कुंडला मोहल्ला निवासी बिनोद प्रसाद ने बताया कि रजौली पूर्वी पंचायत के दत्तीटिल्हा गांव के तीन लोग जिनमें पति, पत...