मेरठ, दिसम्बर 14 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई में एक सस्ते गल्ले की दुकान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसमें एक युवक राशन डीलर पर पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम राशन देने का आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है। कस्बा खिवाई की वायरल वीडियो में राशन वितरण के दौरान युवक द्वारा सवाल करने दुकान पर मौजूद व्यक्ति कथित तौर पर अधिकारियों को रिश्वत देने की बात कहते हुए कम राशन देने की बात स्वीकार करता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि संबंधित राशन डीलर द्वारा पिछले कई माह से कम राशन वितरित किया जा रहा है। आरोप है कि विरोध करने पर लाभार्थियों को राशन कार्ड से नाम कटवाने की धमकी दी जाती है। उधर, खाद्य निरीक्षक दिनेश चंद्र ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच में यदि आरोप सह...