गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में रविवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इस पर विस्तृत चर्चा हुई। फसल बीमा के प्रतिनिधि ने बताया कि अबतक महज 1027 किसानों ने ही फसल बीमा कराया है। जिसपर सीडीओ ने नराजगी जताते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि दैविय आपदा में किसानों के फसलों का नुकसान हो जाता है। जिससे किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। सीडीओ ने बताया कि जनपद में एक लाख 60 हजार किसान किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले रहे है। लेकिन इसमें 1027 किसानों ने ही फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया है। उन्होने कहा कि गाजीपुर में किसान छोटे जोत के भी है, दैविक आपदा के कारण या बाढ़ के कारण उ...