कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता कृषि भवन में उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में उर्वरक कंपनी प्रतिनिधि व थोक उर्वरक व्यापारियों की बैठक हुई। जिला कृषि अधिकारी प्राची पांडेय ने सभी कंपनी के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी और कहा कि अनुदानिक उर्वरक के साथ यह अन्य कम प्रचलित उर्वरकों की टैगिंग की जाती है तो कानूनन कार्रवाई की जाएगी। उप कृषि निदेशक ने अवैध परिसंचलन, कालाबाजारी, ओवररेटिंग, तस्करी को रोकने के साथ ही मृदा स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए जरूरी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...