मेरठ, अगस्त 14 -- मेरठ जनपद में राजकीय इंटर कॉलेजों में लगातार घटते नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। जनपद के 50 राजकीय स्कूलों में से 20 स्कूल ऐसे हैं जहां नामांकन निर्धारित मानक से काफी कम है। इन स्कूलों में हाईस्कूल स्तर पर 50 से कम और इंटरमीडिएट स्तर पर 100 से कम छात्रों का नामांकन हुआ है। शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएं। नामांकन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन स्कूलों के एक-एक शिक्षक को लखनऊ बुलाया जाएगा, जहां 21 अगस्त को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण राज्य स्तर के विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा, जिसमें छात्र संख्या बढ़ाने, पैरेंट्स काउंसलिंग, स्कूल की छवि सुधारने और शैक्षिक गुणवत्ता प...