मुरादाबाद, जुलाई 9 -- एक युवक ने अपने गांव निवासी एक युवक पर उसके माता-पिता पर पेट्रोल डालने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसके माता-पिता आरोपी की शादी में बिचौलिया थे एवं शादी के बाद से ही आरोपी कम दहेज की बात कहकर उसके माता-पिता से नाराज था। गोकलनगर श्यामपुर निवासी लकी के अनुसार उसके पिता सतीश कुमार और मां ने गांव के ही आनंदपाल सिंह की शादी कराई थी। आरोप है कि शादी में कम दहेज की बात कह कर आनंदपाल आए दिन उसके माता-पिता को परेशान करता रहता था। आरोप है कि सात जुलाई की शाम करीब 6:15 बजे आनंदपाल सिंह शराब के नशे में उनके घर आया और अपने हाथ में पेट्रोल से भरी हुई बोतल उसकी मां के ऊपर फेंक दी। उस समय उसकी मां खाना बना रही थी जिससे पेट्रोल ने आग पकड़ ली और उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई, उसके पिता उसकी मां को बचाने के लिए आए तब वह भी आग ...