भोपाल, अक्टूबर 22 -- तमिलनाडु तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं दक्षिण पूर्व अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र एक डिप्रेशन के रूप में केंद्रित हो चुका है। इन वेदर सिस्टम का असर मध्य भारत तक देखा जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो 22 से 26 अक्टूबर के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से एमपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को एमपी के बड़वानी, बुरहानपुर, खरगौन और खंडवा जिलों क...