नई दिल्ली, अगस्त 25 -- खाने में बढ़ते तेल मसालों से दिल की बीमारियो का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में डॉक्टर कम तेल मसाला खाने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में खाने का स्वाद बेकार हो रहा है या फिर हेल्थ खराब हो रही है। इन दोनों समस्याओं को एयर फ्रायर की मदद से दूर किया जा सकता है, क्योंकि एयर फ्रायर न खाने का स्वाद बदलने देता है और न ही ज्यादा तेल होने की वजह से खाने का स्वाद बदलेगा। हालांकि इसके लिए आपको बेस्ट एयर फ्रायर खरीदना है, जो आपके बिजली के बिल को कंट्रोल रखेगा और चलने पर कोई शोर नहीं होगा। Geek AiroCook Helix एक शानदार एयर फ्रायर है। यह 1700W की पावर के साथ आती है। इसमें 12 लीटर की कैपेसिटी मिलेगी। यह एयर फ्रायर न केवल एयर फ्रायर बल्कि ग्रिलर, टोस्टर, ब्रॉयलर, और डिहाइड्रेटर जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 12 प्रीसेट मेनू और एक यूजर-फ्रें...