गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से चलाए जा रहे बीज और भूमि शोधन अभियान का असर दिखने लगा है। रबी सीजन में इस बार जिले के किसान बीज और भूमि शोधन की प्रक्रिया अपनाने लगे हैं। कम खर्च में होने वाले शोधन की प्रक्रिया की किसाना तैयारी भी शुरू कर दिए हैं। पिछले रबी के सीजन में करीब 6500 किसानों ने भूमि और बीज शोधन कर 100 प्रतिशत पैदावार प्राप्त की थी। कृषि रक्षा विभाग का मानना है कि जिन किसानों ने प्रमाणित बीज का शोधन और भूमि में जैविक उपचार अपनाया, उनकी फसल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बीज शोधन से अंकुरण दर बढ़ी है, जबकि भूमि शोधन से रोगों में कमी आई है। किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह, जय सिंह, रामानंद पटेल, छेदी यादव का कहना है कि पिछले साल रबी के सीजन में बीज और भूमि शोधन करने ...