रांची, दिसम्बर 22 -- अड़की, प्रतिनिधि। पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अड़की में मंगलवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्राओं की प्रगति तथा अभिभावकों की सहभागिता को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख कृष्ण मुंडा उपस्थित थे। विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बैठक में विद्यालय की वार्डन अजीज मोमिन खातून ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं, शैक्षणिक व्यवस्था एवं छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बाल विवाह विषय पर ए...