गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। पीडियाट्रिक वेलफेयर सोसाइटी ने पीडिया-क्वेस्ट 2025 का आयोजन किया। जिसमें बच्चों के दंत रोग और आंखों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव, थायराइड से नुकसान और सिरदर्द की बढ़ रही परेशानी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बाल स्वास्थ्य से जुड़ी नवीनतम जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। एक दिवसीय कार्यक्रम में दंत स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि जंक फूड की अधिकता से बच्चों में दांतों की सफाई पर असर पड़ रहा है और दंत क्षय की समस्याएं बढ़ रही हैं। सामान्य नेत्र स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए डॉ. सोनाली गुप्ता ने बताया कि अत्यधिक स्क्रीन टाइम से बच्चों की आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सर दर्द के विषय में गंगाराम अस्पताल के डॉ. प्रवीण कुमार ने नींद की कमी और तनाव को प्रमुख कारण बताया। हेक्सा वैक्स...