अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़। यूनिवर्सल कम्युनिटी हेल्थ एजुकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा शरद हॉस्पिटल में रविवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। एनआईओएस से कम्युनिटी हेल्थ कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जेएन मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एसी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा संचालित कम्युनिटी हेल्थ का प्रमाणपत्र कोर्स जनस्वास्थ्य की रक्षा के लिए उपयोगी है। अनेक संस्थाएं तरह-तरह के प्रमाणपत्र जारी कर रही हैं, जिनसे जनता को वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता। लोग अनावश्यक रूप से पैसा खर्च करते हैं, जबकि एनआईओएस भारत सरकार का मान्य कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत अंग्रेजी दवाइयों से प्राथमिक उपचार की जो जानकारी दी जाती है, वह आपातकालीन परिस्थितियों में काफी सहायक है। कम्युनिटी हेल्थ कार्यकर्त...