पाकुड़, सितम्बर 19 -- पाकुड़िया। बड़ा सिंहपुर गांव में मुख्य सड़क के किनारे स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीती रात्रि चोरी की घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरों ने विद्यालय से कंप्यूटर, इनवर्टर समेत कई अन्य सामान चुरा लिए हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार पाठक के मुताबिक चोरों ने कंप्यूटर कक्ष का ताला काट कर पांच कंप्यूटर व बैट्री, इनवर्टर सहित अन्य उपकरण चोरी कर ले गये। स्कूल में चोरी की घटना से ग्रामवासी हतप्रभ हैं। घटना की जानकारी शुक्रवार को विद्यालय खुलने के बाद हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने घटना की लिखित जानकारी पाकुड़िया थाने को दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...