पटना, सितम्बर 13 -- बिहार कम्प्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में कम्प्यूटर अनुदेशकों ने गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर और अनुदेशक की सेवा 60 साल तक नियमित करने की मांग के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार मंत्री से मिले पर मांग सिर्फ आश्वासन तक ही रह जा रहा है। अब अविलंब मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज करेंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। अनुदेशकों को मंत्री ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...