बलिया, सितम्बर 16 -- सुखपुरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेरूआरबारी चट्टी पर स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोर सोमवार की रात नगदी और शराब समेट ले गये। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया। कहा जा रहा है कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस चौकी बेरुआरबारी से कुछ दूरी पर शराब की कम्पोजिट दुकान संचालित है। रोज की तरह सोमवार की रात दुकान बंद कर सेल्समैन चले गये। इसी बीच रात में पहुंचे चोर पीछे लगे रोशनदान को तोड़कर उसके जरिये दुकान में दाखिल हो गये तथा नगदी समेत चार पेटी शराब लेकर फरार हो गये। मंगलवार की सुबह पहुंचे सेल्समैनों ने दुकान खोला तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने मामले से अनुज्ञापी और पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही...