रिषिकेष, दिसम्बर 18 -- थानो रेंज के जंगल से सटे गडूल के खंड गांव कमेठ सोड में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। किसी तरह से महिला ने अपनी जान बचाई। उसे जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है। रोजाना की तरह 43 वर्षीय सुशीला भंडारी गांव के पास जंगल में मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लेने गई। इसी बीच जंगल में भालू ने सुशीला पर हमला कर दिया। किसी तरह से जख्मी सुशीला ने भाग कर जान बचाई। ग्रामीणों को इसका पता चला तो फौरन वह मौके पर पहुंचे। पति रघुवीर सिंह भंडारी ने ग्रामीणों की मदद से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। रेंजर नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि महिला के चेहरे को भालू ने नोंचा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वनकर्मियों की गश्त भी क्षेत्र में बढ़ा दी गई है। फिलहाल अस्पताल ...