फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन को पौधरोपण अभियान के लिए जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कमिश्नर इस अभियान को सफलता पूर्वक क्रियान्वित कराने के लिए 9 जुलाई को सुबह 8 बजे यहां पहुंच जाएंगे। उनके आगमन से पहले ही संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर यहां पहुंच गये हैं। संयुक्त विकास आयुक्त ने यहां बैठक कर दिशा निर्देश दिये। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त को बताया कि जनपद मे 26 विभगों की ओर से 38 लाखपौधों का रोपण किया जायेगा। इसमें वन विभाग 16 लाख, कृषि विभाग 3.62 लाख पौधे रोपित करायेंगे। पौधरोपण के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 7376359874 है। प्रभागीय निदेशक के मुताबिक सभी विभागों ने गड्ढा खुदान और पौध का उठान करा लिया है। ज...