उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। डेढ़ माह बीतने के बाद भी जनपद में 1.19 लाख कोडीन सीरप की कालाबाजारी करने का आरोपी फरार है। यह हाल तब है जब इस अवैध व्यापार की कमर तोड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त रोशन जैकब खुद मैदान में हैं और उन्होंने सभी अधिकारियों को इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों पर गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में कार्यवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके बावजूद अबतक आरोपी अपना पक्ष रखने पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ है। रायबरेली के औषधि निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने 14 अक्तूबर को जनपद के कल्लूपुरवा स्थित अजय फार्मा में छापेमारी की थी। जिसमें जनपद के बांगरमऊ स्थित अंबिका हेल्थकेयर को 12 हजार कोडीन युक्त फेनसाइपिक-टी व फेनसाइपिक-टीपी सीरप बेंचने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद जिला औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने अंबिका हेल्थ केयर...