मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें परमिट शर्तों का उल्लंघन पर 34 ट्रकों के परमिट को निरस्त कर दिया गया। वहीं, कमिश्नर ने परमिट के लिए आवेदन करने वाले 37 बसों के मार्गों का परीक्षण कर तत्काल परमिट जारी करने का निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी/सदस्य, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण को निर्देशित किया कि परमिट के लिए प्राप्त 37 बसों के आवेदनपत्रों को लंबित रखते हुए आवेदित समस्त मार्गों का परीक्षण कर लिया जाए। किस मार्ग पर कितने वाहन संचालित हैं, सर्वे में कितने वाहनों की आवश्यकता है। रूट टाइम-टेबल एवं जन सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत आवेदित मार्गों पर कितने परमिट दिए जा सकते हैं, इसका परीक्षण करा...