भभुआ, अगस्त 27 -- कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों व अफसरों के साथ बैठक कर दावा-आपत्ति की ली जानकारी बैठक में जिले में चल रही दावा-आपत्ति व विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की (युवा पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना प्रमंडल के आयुक्त सह प्रेक्षक डॉ. चंद्रशेखर सिंह बुधवार को कैमूर पहुंचे और कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रकाशित निर्वाचक सूची पर प्राप्त दावा-आपत्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने उन्हें जानकारी दी कि दावा-आपत्ति के दौरान 25 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कुल 6019 लोगों ने आवेदन दिया है। जबकि सूची से नाम हटाने के लिए 1841 तथा मतदाता सूची में दर्ज गलत ना...