लखनऊ, दिसम्बर 26 -- मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों के फर्जी निस्तारण और अवैध निर्माण में संरक्षण का मामला उजागर, कमिश्नर ने अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपी जांच लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए में लंबे समय से चल रही इंजीनियरों की मनमानी और फर्जी रिपोर्ट भेजने पर अब सख्ती शुरू हो गई है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने खुद एक अभियंता का झूठ और फर्जीवाड़ा पकड़ लिया है। उन्होंने मामले की जांच अपर आयुक्त प्रशासन को सौंप दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों का झूठा निस्तारण, अवैध निर्माण पर कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और शासन को गुमराह करने वाली सूचनाओं के कई मामले सामने आने के बाद अधिकारी सख्त कार्यवाही की तैयारी में हैं। एलडीए के अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में शासन को झू...