हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई की। इस दौरान ऊधमसिंह नगर के गदरपुर स्थित सरोवर नगर गांव में फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र से ग्राम प्रधान बनने के मामले की शिकायत सामने आई। कुमाऊं आयुक्त रावत ने डीपीआरओ ऊधमसिंह नगर शिकायतकर्ता से शपथ पत्र लेने के बाद मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पहुंचे ऊधमसिंह नगर के गदरपुर तहसील स्थित सरोवरनगर निवासी इबराम अली ने कुमाऊं आयुक्त के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की। जिसमें बताया गया है कि गांव के ही मोहम्मद दानिश ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने निर्वाचन वर्ष 2025 में ग्राम प्रधान के पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा गया। इस चुनाव में वह विजयी रहे। शि...