मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती जिले मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय एवं डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद आयोजित गोष्ठी में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजाद कराने में दोनों महापुरूषों ने अहम भूमिका निभाई। महात्मा गांधी ने हम सभी को सत्य एवं अंहिसा के रास्ते पर चलने का पाठ पढ़ाया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने शालीनता, सहनशीलता, पारदर्शिता के पथ पर चलना सिखाया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम यादव, ...