मथुरा, जनवरी 22 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कमियां मिलने पर वाटर प्लांटों पर कार्रवाई की है। चार प्लांटों के लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं। इससे वाटर प्लांट संचालकों में खलबली मची हुई है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाहरी टीमों के साथ शासन के निर्देश पर पिछले दिनों शहर के विभिन्न इलाकों और औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित वाटर प्लांटों से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के एक दर्जन से अधिक नमूने लिए थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण में कई कमियां मिली थीं। पानी के नमूनों की सही प्रकार जांच नहीं कराई जा रही थी। मैटेरियल जांच नहीं हो रही थी। साफ-सफाई सहित अन्य कमियां मिलीं थीं। मानकों के अनुसार वाटर प्लांट पर कार्य होता नहीं मिला। यहां से पानी के नमूने लेकर जांच के प्रयोगशाला भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। शासन के...