नई दिल्ली, अगस्त 12 -- चाइनीज टेक कंपनी रेडमी अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस महीने अपनी नई Redmi Note 15 Pro सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में दो मॉडल- Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ शामिल होंगे, जिनमें से Pro+ वेरिएंट ज्यादा पावरफुल होगा। सबसे बड़ा हाइलाइट फोन की 7000 mAh बैटरी बताई जा रही है, जो लंबी बैटरी लाइफ चाहने वालों के लिए अच्छी खबर होगी है। इतना ही नहीं, यह मॉडल सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है, जिससे आप नेटवर्क कवरेज ना होने पर भी इमरजेंसी मेसेज भेज सकेंगे। अगर यह फीचर आता है, तो यह Redmi का पहला स्मार्टफोन होगा जो सैटेलाइट कम्युनिकेशन...