बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील पैलानी बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कमालुद्दीन विजयी हुए। उन्हें 26 और प्रतिद्वंद्वी चंद्रभान को 10 मत मिले। वहीं, महासचिव पद पर गयाप्रसाद निषाद ने 19 मत पाकर जीत दर्ज की। प्रतिद्वंद्वी विष्णु दत्त को 17 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर रमेश को 24 मित मिले। उनकी जीत हुई। श्रवण को 12 मत से संतोष करना पड़ा। सामान्य उपाध्यक्ष पद पर राजू प्रसाद को 27 और रामनरेश त्रिपाठी को मात्र नौ मत मिले। इल्डर्स कमेटी ने इस बार एक नया पद कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य का गठन किया, जिस पर जमील खान को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...