मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- कमालपुरी चौराहा स्थित ई-रिक्शा स्टैंड जाम का बड़ा कारण बन रहा है। सड़क किनारे ई रिक्शा खड़ी रहने से दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। क्षेत्रवासियों ने ई-रिक्शा स्टैंड हटाने की मांग की है। पिछले लगभग चार महीने से शरीफ़नगर सुरजन नगर रोड पर कमालपुरी चौराहा पर अवैध ई रिक्शा स्टैंड बना लिया गया है। यहां काशीपुर और संचालित बसों को रोककर सवारियां लेकर विभिन्न सड़कों पर रिक्शा दौड़ा दी जाती है। व्यापारियों का कहना है कि अवैध ई-रिक्शा स्टैंड से लगातार दुर्घटना की आशंका के बावजूद पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहां बता दे कि मंडलायुक्त ने पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए थे कि हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन नहीं होने दे लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी ह...