सहरसा, जनवरी 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। समस्तीपुर मंडल के अधिक राजस्व देने वाले टॉप 40 स्टेशनों की सूची में सहरसा चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर मुजफ्फरपुर, दूसरे पर दरभंगा, तीसरे पर समस्तीपुर और पांचवें पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन है। पूर्णिया कोर्ट 13वें, मधेपुरा 17वें, सुपौल 18वें, सिमरी बख्तियारपुर 19वें और बनमनखी 20वें स्थान है। रक्सौल छठे, जयनगर सातवें, मधुबनी आठवें, सीतामढ़ी नौवें, बेतिया दसवें, सकरी 11वें और नरकटियागंज 12वें स्थान पर है। सुगौली 14वें, बगहा 15वें, चकिया 16वें और बैरगनिया 21वें स्थान पर है। जनकपुर रोड 23वें, हरिनगर 24वें, ढोली 25वें, रोसड़ा 26वें, मोतीपुर 27वें, हसनपुर 28वें, झंझारपुर 29वें और लहेरियासराय 30वें स्थान पर है। सबसे नीचे अंतिम पायदान पर खुदीराम बोस पूसा स्टेशन है। समस्तीपुर मंडल ने अप्रैल से नवंबर 2025 तक आ...