बक्सर, जुलाई 9 -- हिन्दुस्तान का असर ------ कार्रवाई नालियों के जाम रहने से पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फैला था गंदा पानी जेसीबी और मजदूरों को लगा अवरोध को दूर कर पानी के बहाव दुरुस्त फोटो संख्या-12, कैप्सन- बुधवार को स्टेशन रोड से जलजमाव हटाने के लिए कार्य करता जेसीबी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 18 के कमल नगर में बुधवार की सुबह नगर परिषद ने जेसीबी और सफाई मजदूरों को लगा जलजमाव खत्म कराया। जलजमाव खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। नालियों के जाम रहने के कारण गंदे पानी का निकास अवरूद्ध हो गया था। आपके अपने हिन्दुस्तान ने 9 जुलाई के अंक में पृष्ठ संख्या चार पर कमल नगर में नालियां जाम, सड़कों पर फैला पानी शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही नगर परिषद एक्शन में आया और जलजमाव की समस्या का निदान...