मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। करीब दस दिन पूर्व नशे के कारोबार की रंजिश और वर्चस्व को लेकर हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हुई हत्या के मामले में छह आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें जुटी हैं। जिले के अलावा उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। थाना कटघर के भदौड़ा दुर्गेश नगर निवासी कमल चौहान की बीती रविवार की शाम को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर मृतक के भाई संजय की तहरीर पर पुलिस ने मोहल्ले के ही निवासी हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर, मोनू पाल, नकुल यादव, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सनी दिवाकर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ ...