मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- कटघर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को हुए हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की हत्या के मामले में सरेंडर करने वाले आरोपी लक्की यादव को कटघर पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात वाले दिन आरोपी लक्की यादव कमल चौहान का पीछा करके मुख्य आरोपी सनी दिवाकर को उसकी लोकेशन दे रहा था। अब तक इस हत्याकांड में कुल तीन आरोपी जेल जा चुके हैं। छह अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। थाना कटघर के दुर्गेश नगर डबल फाटक निवासी हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की रविवार शाम करीब पौने छह बजे दस सराय चौकी के पीछे कर्बला के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय कमल चौहान अपने साथी विशाल शर्मा के साथ स्कूटी पर शहर से घर की ओर लौट रहा...