मोनी देवी, जून 15 -- पंजाब के लु​धियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या का मास्टरमाइंड निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों विदेश भाग गया है। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने यह खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और वह फरार चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के बाद अमृतपाल मेहरों अपने साथी रणजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी कार में बैठकर अमृतसर के एयरपोर्ट गया। वह वहां से 10 जून सुबह सवा 9 बजे फ्लाइट से यूएई भाग गया। जब पुलिस ने अमृतपाल के पासपोर्ट की डिटेल निकलवाई तो इसकी पु​ष्टि हुई। पुलिस ने अमृतपाल मेहरों को एयरपोर्ट तक ले जाने वाले रणजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति को भी केस में नामजद कर लिया है। पुलिस ने अमृतपाल मेहरों का लुकआ...