सोनभद्र, अक्टूबर 3 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत कुंडाडीह के चंद्रभान नगर में शुक्रवार की सुबह बंधी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। वह बंधी में कमल का फूल तोड़ने के लिए गया था। वह अपने मामा के घर आया हुआ था। वाराणसी के रामनगर निवासी 10 वर्षीय फरहान हुसैन पुत्र नदीम हुसैन म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव के चंद्रप्रभा नगर में अपने मामा के घर आया हुआ था। मामा शमीम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर से थोड़ी दूर स्थित बंधी की तरफ शौच करने के लिए गया था। बहुत देर से नहीं लौटा तो उसकी खोज शुरू हुई। उसका चप्पल बंधी के किनारे मिला। ग्राम प्रधान सुरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि बालक कमल का फूल तोड़ने के चक्कर में गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोपहर में उसका शव पानी में उतराया मिला। प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने ब...