मधुबनी, सितम्बर 13 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर से होकर बहने वाली कमला बलान नदी के जलस्तर में 14 घंटों तक उफान के बाद अब कमी आने लगी है। शनिवार की सुबह से ही नदी का पानी लगातार घट रहा है, जिससे बाढ़ नियंत्रण विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। गुरुवार की अपेक्षा शनिवार को नदी के जलस्तर में एक मीटर की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान 50.50 मीटर से 80 सेंटीमीटर ऊपर पंहुच गया था, लेकिन शनिवार को दोपहर 2 बजे यह 50.30 मीटर पर बह रहा था। नदी के जलस्तर में कमी आने से झंझारपुर स्थित सड़क पुल पर पानी का दबाव भी कम हुआ है। हालांकि, पानी घटने के साथ ही नदी के तटबंधों पर कटाव का खतरा बना हुआ है, जिस पर प्रशासन की नजर है। स्थानीय प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर न...