दरभंगा, जनवरी 23 -- बिरौल। प्रखंड के पोखराम गांव के कमला गहबर में गुरुवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनायी गयी। कन्याओं ने प्रांगण में पहुंचकर दीपोत्सव मनाया। शंख ध्वनि व जय श्रीराम के जयघोष के बीच महिलाओं और युवाओं ने कलात्मक रंगोलियां बनाईं। आयोजकों ने कहा कि यह दीपोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उस राष्ट्रीय गौरव के प्रति हमारी कृतज्ञता है, जो आज ही के दिन अयोध्या में पुन: स्थापित हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...