लातेहार, दिसम्बर 15 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कमलदहझील यूं तो पहले से ही पक्षियों के बसेरा के नाम से विख्यात है।पर रविवार को झील के पास एक पेड़ पर दिखा दो चोंच का अनोखा पक्षी पर्यटकों में कौतूहल का केंद्र और चर्चा का विषय बन गया।इसबारे में उक्त अनोखे पक्षी का प्रत्यक्ष दीदार करने वाले कोलकाता के पर्यटक विजय घोष,सुमित बनर्जी, टीके दत्ता,बीसी दास आदि ने खुशियों का इजहार करते कहा कि उन्होंने अपने जीवन में विभिन्न प्रजाति के एक से बढ़कर सैकड़ों खूबसूरत पक्षियों को देखा है।पर दो चोंच का विचित्र पक्षी देखने का सौभाग्य जीवन में पहली बार मिला है। वहीं पर्यटकों ने पेड़ पर दिखे विचित्र पक्षी का स्वरूप और हाव-भाव अन्य पक्षियों से अलग बताया।इस संबंध में पीटीआर वन्य-जीव विज्ञानी सह राज्य वन्य जीव संरक्षण बोर्ड के सदस्य शहजाद इ...