लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- पलिया कोतवाली क्षेत्र के पटिहन गांव के इंदिरा आवास कालोनी में एक किशोरी का संदिग्ध हालात में शव कमरे में बरामद हुआ। किशोरी के परिजनों ने एक अन्य गांव निवासी युवक पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पटिहन गांव के इंदिरा आवास कालोनी निवासी संतोष की 19 वर्षीय पुत्री आरती का शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में कमरे में शव बरामद हुआ। उसके शरीर पर जाहिराना चोटों के कोई निशान नहीं थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान युवती के भाई ने बताया कि उसने एक युवक को बहन का गला दबाते देखा था। मामले में संतोष द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि र...