कानपुर, दिसम्बर 14 -- शिवकटरा निवासी 35 वर्षीय प्लंबर राकेश कुमार का शव शनिवार को घर में मिला। पड़ोसियों ने संदिग्ध हालात में मौत होने की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राकेश कुमार के परिवार में पत्नी सुषमा, तीन बच्चे हैं। साले सुखराम ने बताया कि शनिवार दोपहर काम से लौटने के बाद वह कमरे में आ सो गए। देर शाम तक वह नहीं उठे तो परिजन जगाने पहुंचे तब उन्हें मौत होने की जानकारी हुई। परिजनों ने हार्ट अटैक की वजह से मौत होने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...