नई दिल्ली, अगस्त 27 -- यूपी के बस्ती जिले में देवर के गंदी हरकत का मामला सामने आया है। यहां एक महिला का आरोप है कि वह कमरे थी। इस बीच देवर भी आया गया और गंदी हरकत करने लगा। महिला की चीख पर पहुंचे सास और ससुर ने भी धमकी दी। महिला ने देवर पर शादी का दबाव बनाने और छेड़खानी का आरोप लगाया है। साथ ही अन्य ससुरालियों पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर देवर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर में बताया है कि उसके पति की मौत 2022 में हो चुकी है। उसके पति ने आत्महत्या की थी। इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके खिलाफ ससुरालियों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस से वह बरी हो चुकी ह...