नई दिल्ली, जनवरी 21 -- यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में प्रेम प्रसंग से नाराज युवती के परिजनों ने रात प्रेमी युगल की फावड़े से काटकर नृशंस हत्या कर दी। प्रेमी-प्रेमिका कमरे में पकड़े गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने दोनों के शवों को गांव से दो किलोमीटर दूर गागन नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दबा दिया। चार दिन से लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस ने जब युवती के भाई को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो रोंगटे खड़े कर देने वाला सच सामने आया। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में भारी तनाव है, जिसे देखते हुए पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर इस मामले में युवती के परिजनों समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर निवासी अरमान का गांव की ह...