गोरखपुर, जनवरी 15 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र में कमरे के बाहर खड़ी बुलेट बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम अमवा निवासी आनंद मोहन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पिता रामकरन सिंह के नाम से पंजीकृत बुलेट बाइक 13 जनवरी की रात मछली पालन के तालाब के पास बने कमरे के बाहर खड़ी कर लॉक की गई थी। इसके बाद वे कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब 6 बजे जब वे उठकर बाहर आए तो बुलेट बाइक मौके से गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। प...