दरभंगा, दिसम्बर 28 -- कमतौल थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी है। केवटी प्रखंड के कर्जापट्टी निवासी प्लस टू उत्क्रमित विद्यालय कर्जापट्टी के रसोइया स्व. बच्चन चौधरी के 48 वर्षीय पुत्र दिलीप चौधरी की मौत अत्यधिक ठंड लगने से हो गयी। इसकी पुष्टि ग्रामीण इंद्रकुमार चौधरी व पंसस गुड्डू कुमार ने की है। दूसरी ओर सिंहवाड़ा प्रखंड के टेकटार निवासी स्व. मो. अकील के 55 वर्षीय पुत्र मो. इजराइल की मौत शुक्रवार की सुबह अधिक ठंड लगने से हो गयी। इसकी पुष्टि मुखिया वंदना कर्ण एवं पंसस इम्तियाज अंसारी गुड्डू ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...