नई दिल्ली, मई 30 -- शुक्रवार को कमजोर बाजार के बाद भी जिन कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिली उसमें Muthoot Finance एक है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल वित्त मंत्रालय की तरफ से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दिए एक सलाह के बाद दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय ने आरबीआई को सलाह दी है कि स्मॉल गोल्ड लोन लेने वाले लोगों का हित नई ड्राफ्ट की गाइडलाइन से प्रभावित ना हो। Muthoot Finance के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 2066.40 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2233.50 रुपये (12.17 बजे तक का डाटा) तक पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 18% चढ़ेगा यह मल्टीबैगर स्टॉक! एक्सपर्ट ने दिया BUY टैग, 1 साल में 94% का रिटर्नक्या है पूरा मामला? ...