रायपुर, अक्टूबर 30 -- चक्रवात 'मोंथा' अब धीरे-धीरे कमजोर होकर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, लेकिन इसके कारण अब भी देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जो आगे भी एक-दो दिन तक जारी रहेगी। उधर इसी चक्रवाती तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जो जल्द ही उत्तर दिशा में पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा और इस दौरान आगे चलकर और कमजोर हो जाएगा। हालांकि मौसम विभाग ने तब तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद जताई है। विभाग के अनुसार पूर्वी विदर्भ और उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर बने सुस्पष्ट निम्न दाब यानी चक्रवात 'मोंथा' के बचे हुए हिस्से की वजह से 30 अक्टूबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि 31 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में वर्ष...