वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 6 -- कमजोर गर्भाशय वाली महिलाओं को फिक्र करने की जरूरत नहीं है। उन्हें भी मां बनने का सुख हासिल हो सकेगा। विश्व में पहली बार कोचीन के डॉ. हाफिज रहमान ने हर्निया में लगाई जाने वाली जाली (मैश) को गर्भाशय पर लगाकर पांच महिलाओं की डिलीवरी कराई है। सभी महिलाएं मां बनने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं। यह सफलता डॉ. हाफिज की इजाद की गई तकनीक 'मैश प्लास्टी ऑफ यूट्रस' से मिली है। आगरा आब्सट्रेटिकल एंड गायनेकोलोजिस्ट सोसायटी की राष्ट्रीय और यूपी चैप्टर के साथ डॉ. कमलेश टंडन हास्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की कार्यशाला में डॉ. रहमान ने अपने व्याख्यान में इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अक्सर कमजोर गर्भाशय होने पर महिलाओं का बार-बार गर्भपात हो जाता है। आगरा में डॉ. अमित टंडन ने भी ऐसी ही एक महिला की डिलीवरी कराई ...