नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साल 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि तब चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए थे। साथ ही उन्होंने ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी के सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। हालांकि, उनके दावों के बाद हरियाणा चुनाव अधिकारी ने साफ किया है कि चुनाव के अगले दिन स्क्रूटनी के दौरान उम्मीदवारों की तरफ से कोई आपत्ति नहीं आई थी।एक महिला कई नाम राहुल गांधी ने दावा किया है कि हरियाणा मतदाता सूची में एक ही महिला की तस्वीर के साथ 22 एंट्री दर्ज हैं। उन्होंने का कि यह तस्वीर ब्राजील की मॉडल मेथियस फरेरो है। उन्होंने कहा कि इस मिला की तस्वीर वोटर लिस्ट में स्वीटी, सीमा सरस्वती जैसे अलग-अलग नामों से 22 बार छपी है। उन्होंने कहा, 'हरियाणा ...