नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- अरशद वारसी हमेशा से ही इंडस्ट्री के कुछ कामयाब और सुपर टैलेंटेड लोगों के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत ने इस मामले में उनका साथ नहीं दिया। इन चुनिंदा लोगों में से एक थे महानायक अमिताभ बच्चन, जिनके साथ अरशद वारसी काम करके भी नहीं कर पाए। क्योंकि उन्होंने जो फिल्म की, वो कभी सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं हुई। इस फिल्म का नाम था 'जमानत', जिसमें काम करने के दौरान अरशद वारसी को अमिताभ बच्चन से एक अहम सीख मिली।कभी रिलीज नहीं हुई यह फिल्म अरशद वारसी ने 'द लल्लनटॉप' के साथ बातचीत में बताया, "मेरी किस्मत इतनी खराब है, मैंने आज तक अमित जी के साथ काम नहीं किया। हमने एक पूरी फिल्म की थी साथ में, लेकिन वो रिलीज नहीं हुई। वहां पर एक चीज यह मुझे रियलाइज हुई जो मुझे अमिताभ बच्चन जी ने कही थी कि आप अपना शॉट करते रहिए जब ...