गिरडीह, जून 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पथ पर कजरो गांव के पास सड़क किनारे महुआ का सूखा हुआ विशालकाय पेड़ है। यह पेड़ एनएच पर सफर करने वाले राहगीरों के लिए खतरनाक बना हुआ है। पेड़ वर्षों से सूखे होने के कारण टहनियां टूटकर गिरने लगी है। पेड़ की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है। जिससे पेड़ कभी भी धाराशायी हो सकता है। यह पेड़ मुख्य सड़क के किनारे है। पेड़ से महज पांच फीट की दूरी पर कई लोगों के घर एवं प्रतिष्ठान भी है। पेड़ के बगल से बेंगाबाद-देवघर जाने वाली एनएच सड़क गुजरी हुई है। जिस कारण पेड़ के पास से गुजरना जोखिम से भरा हुआ है। बावजूद इसके वन विभाग द्वारा कोई आवश्यक पहल नहीं की जा रही है। बतला दें कि डाकबंगला चौक से लेकर गिरिडीह कॉलेज तक सड़क के किनारे दर्जनों सूखे पेड़ हैं जो हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। हालांकि इसके पूर्व ...