नई दिल्ली, अगस्त 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका और भारत से संबंधों में खटास आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए उनकी विदेश नीति को अभूतपूर्व बताया। जयशंकर ने पोल खोलते हुए शनिवार को कहा कि अब तक ऐसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं रहा, जिसने विदेश नीति को मौजूदा राष्ट्रपति की तरह सार्वजनिक रूप से चलाया हो। दिल्ली में 'इकनॉमिक टाइम्स' के एक कार्यक्रम में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, ''यह अपने आप में एक बदलाव है, जोकि सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। ट्रंप का दुनियाभर के देशों के साथ व्यवहार करने का तरीका और यहां तक कि अपने देश के साथ भी डील करने का तरीका पारंपरिक रूढ़िवादी तरीके से बहुत अलग है।'' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में भारत की कुछ सीमाएं हैं और नई दिल्...